Site icon PunePlasma

मंडूकासन विधि, लाभ और सावधानियां – Mandukasana vidhi, benefits and side effect in Hindi

मंडूकासन – Mandukasana in Hindi

दोस्तो आज हम आपको Mandukasana के बारे में बताने जा रहे है. आप अगर योग के बारे में थोड़ा सा भी कुछ जानते होंगे, या जानने की इच्छा रखते है, तो आपने इस आसन का नाम कभी ना कभी तो सुना ही होगा. हम आज आपको इस आसन से बारे में जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे. 

Mandukasana को लेकर लोगो के मन में बहुत से सवाल होते है. कि Mandukasana karne ki vidhi kiya hai, मंडूकासन क्या है?, मंडूकासन करने के फायदे आदि. और भी बहुत से सवाल होते है, जो लोग पूछना चाहते हैं, तो आज हम आपके सभी सवालों का जवाब एक एक करके देने की कोशिश करेंगे. 

मंडूकासन क्या है? – Mandukasana kya hai 

Mandukasana एक आसन है. जिसके अभ्यास से हमे अनेक प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इस आसन को करने से हमारे शरीर में मौजूद अतरिक्त चर्बी को कम करने में काफी मदद मिलती है. इसके अलावा इसका अभ्यास करने से आप पेट से जुड़ी समस्या से भी छुटकारा पा सकते है. 

आप की जानकारी के लिए बता दें, कि मंडूकासन शब्द की उत्पत्ति दो शब्दो से मिलकर हुई है. मंडुक एक संस्कृत नाम है. जिसका मतलब मेढक होता है. और आसान का मतलब योगा या मुद्रा होता है. यह आसन कुछ इस तरह है कि इस आसन को करने के लिए आपको मेढक की तरह बनना पड़ेगा. आप नीचे की वीडियो में देखकर इसके बारे में आसानी से सीख और समझ सकते है. 

मंडूकासन करने की विधि – Mandukasana karne ki vidhi 

नीचे हम आपको इस आसन को करने की विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे. क्यूंकि इस आसन को ध्यानपूर्वक और बेहद सावधानी से करना चाहिए. अगर आपको योगा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है, तो आपको इस आसन को करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए. 

मंडूकासन के फायदे – Mandukasana karne ke fayde

Mandukasana करने के फायदे कई प्रकार के रोग में होता है. और इस आसन का अभ्यास कर कई रोगों से छुटकारा भी पा सकते है. इस आसन का अभ्यास करने के किया किया फायदे होते है. 

मंडूकासन के नुकसान – Mandukasana karne ke nukshan 

Mandukasana करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. जिससे इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. कुछ रोग में इस आसान को करने की सलाह नहीं दी जाती है. मंडूकासन को करने से पहले किया सावधानी बरतनी चाहिए. नीचे Mandukasana karne ke nukshan के बारे में जानकारी दी गई है. 

मंडूकासन की वीडियो – Mandukasana video 

नोट : Mandukasana के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें. इसके अलावा आप हमे e-mail पर मैसेज भी कर सकते है.