Site icon PunePlasma

Watery Eyes in Hindi | आंखों से पानी निकलना | अश्रुपूरित आँख

आँख की एक ऐसी बीमारी जिसमे आँख से पानी निकलता या गिरता है उसे ही हम अश्रुपूरित आँख या आंखों से पानी निकलना कहते है दूसरे शब्दो में कहें तो आँख से अत्यधिक आंसू गिरना ‘अश्रुपूरित आँख (Watery Eyes in Hindi)’ कहलाता है | बहुत से लोगों को हमेशा आँख से आँशु गिरते रहता है | किसी किसी को पढ़ने पर आँख से आँशु गिरता है और किसी किसी को मोटर साइकिल चढ़ने पर आंसू गिरता है लेकिन ज्यादा गंभीर बीमारी वह होता है जिसमे पानी स्वतः गिरता रहता है जो पानी कभी कभी गरम होता है या कभी कभी ठंडा भी होता है |

Watery Eyes in Hindi – (अश्रुपूरित आँख)

चलिए जानते है आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के कारण के बारे में – आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के कारण – इस बीमारी का बहुत सारे कारण है | जिसका विवरण नीचे दिया गया है |

  1. एलर्जी जनित दमा – (Allergic asthma)
  2. एलर्जी जनित पित्ती उच्छ्लना, सासं फूलना , BP घटना – (Anaphylaxis)
  3. आधा सिर दर्द – (Migraine headache)
  4. वायु विविर शोथ – (Sinusitis)
  5. चक्षुपटल का अलसर – (Corneal ulcer)
  6. असित पटल प्रदाह – (Uveitis)
  7. उपतारा प्रदाह – (iritis)
  8. रंजीत पटल प्रदाह – (Choroiditis)
  9. श्वेत पटल के बाहरी परत का शोथ – (Episcleritis)

आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के लक्षण

चलिए जानते है आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के लक्षण के बारे में | आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के लक्षण निम्नलिखित हैं –

आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के रोकथाम

चलिए जानते है आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के रोकथाम के उपाय के बारे में | आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के रोकथाम के उपाय निम्नलिखित हैं –