Site icon PunePlasma

Kutajarishta Syrup Benefits and Side Effect in Hindi -कुटजारिष्ट सिरप के फायदे और दुष्प्रभाव

कुटजारिष्ट सिरप – kutajarishta syrup in hindi

Contents

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में कुटजारिष्ट सिरप ( kutajarishta syrup ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. कुटजारिष्ट सिरप के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम कुटजारिष्ट सिरप के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं.

उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. हिमालया कुटजारिष्ट सिरप ( kutajarishta syrup ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है. 

हमारा लक्ष्य आपको आयुर्वेद, आयुर्विज्ञान और योग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देना है. जिससे आपको जानकारी का अभाव ना हो. जानकारी के अभाव में लोग काफी गलती करते है. जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता है. आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट या बोले तो गूगल पर उपलब्ध है, जो आपको जानकारी तो देते है. 

लेकिन पूरी जानकारी नहीं देते है. जिस वजह से व्यक्ति को कभी कभी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है या कभी कभी पड़ता भी है. आपको puneplasma आपको आयुर्वेद और योगा की सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. समझ में न आने पर आप हमसे कॉमेंट के जरिए या डायरेक्ट ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

कुटजारिष्ट सिरप क्या है? – what is kutajarishta syrup in Hindi

कुटजारिष्ट सिरप ( kutajarishta syrup ) एक आयुर्वेदिक औषधि है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से पर की बीमारियों में किया जाता है. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन करने से पेट की कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. अतिसार, रक्त अतिसार, पेचिश, मंदाग्नि एवं संग्रहणी जैसी कई प्रकार की बीमारियों में इसका सेवन किया जाता है. 

इस सिरप का निर्माण अनेक कंपिनयों द्वारा किया जाता है. डाबर, श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन, पतंजलि दिव्य फार्मेसी, सांडू, केरल आयुर्वेद, कोट्टाकल आदि कंपनियों द्वारा इसका निर्माण किया जाता है. 

कुटजारिष्ट सिरप के घटक द्रव्य – kutajarishta syrup ingredients in hindi 

कुटजारिष्ट सिरप को बनाने में निम्न घटक द्रव्य का उपयोग किया जाता है. 

1. कुटज की छाल – 4.8 kg 

2. द्राक्षा – 2.8 kg 

3. महुआ – 480gm 

4. गंभारी – 480gm 

5. गुड – 4.8 kg 

6. धातकी – 960gm 

7. पानी को काढ़ा बनाने के लिए 49.152 liter reduced to 12.288 liter

कुटजारिष्ट सिरप बनाने की विधि – kutajarishta syrup making vidhi in Hindi

kutajarishta syrup को बनाने की विधि काफी आसान है, इसे कोई भी आसानी से घर पर भी बना सकता है. अगर आपको कुटजारिष्ट सिरप बनाने की विधि नहीं पता, तो आज हम आपको कुटजारिष्ट सिरप बनाने की विधि के बार में भी बताएंगे.  

कुटजारिष्ट सिरप बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुटज की छाल, मुनक्का, महुआ के फूल एवं गंभारी की छाल को अच्छी तरह से धो कर साफ़ कर लें. उसके बाद इन सभी जड़ी बूटियों को मोटा मोटा कूट लें. उसके बाद आपको एक बर्तन में 8 पानी के लेना है. 

इसके बाद आपको सभी जड़ी बूटियों को इस पानी में मिला देना है. तत्पश्चात इसे गरम करने के लिए आग के ऊपर रख दें. उसके बाद इसे तब तक उबालें. जब तक इसमें 2 लीटर पानी शेष ना बचे. उसके बाद आप इस पानी को ठंडा होने के लिए किसी दूसरी जगह पर रखा दें. 

जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए. तब उन जड़ी बूटियों को अच्छी तरह से मसल लें. उसके बाद ऊपर दी गई मात्रा के अनुसार धाय का फूल और गुड़ को इसमें डाल दें. उसके बाद सभी को अच्छी तरह से मिला दें. उसके बाद आप इसे कुछ इस तरह बन्द कर दें. कि वायु अंदर ना जाने पाए. 

उसके बाद आप इस मिश्रण को किसी ऐसी जगह पे रख दे. जहां इसे कोई छू छा ना करे. आप इसे 45 दिनों के लिए किसी अच्छी और सुरक्षित जगह पे रख दें. 45 दिनों के बाद आप इस मिश्रण को छलनी से छान के किसी शीशी में रख दें. यह बात याद रखे, कि इसे कांच की शीशी में ही रखे. दूसरे किसी शीशी में रखने से इसके खराब होने की संभावना है. अब यह कुटजारिष्ट सिरप बनकर तैयार है. 

कुटजारिष्ट सिरप के फायदे – kutajarishta syrup benefits in hindi

kutajarishta syrup के फायदों की बात करे, तो इसके फायदे बहुत है. इन सभी फायदों के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है. इसका सेवन पेट से जुड़ी समस्या में मुख्य तौर पर को जाती है. अगर किसी व्यक्ति के फेफड़ों में कफ जम गया हो, तो उस व्यक्ति को इसका सेवन अवश्य करना चाहिए. इससे उनका कफ खतम होने में काफी मदद मिलती है. इसके और भी अनेक प्रकार के रोग में इसका सेवन किया जाता है. 

 

कुटजारिष्ट सिरप के नुकसान – kutajarishta syrup side effect in Hindi

kutajarishta syrup के नुकसान बेहद कम है. लेकिन फिर भी इसका सेवन करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आप इसका सेवन अधिक मात्रा में कर रहे है, तो यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसलिए आपको इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. क्यूंकि इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से उल्टी, कब्ज, जी मिचलाना, पेट में जलन कि समस्या उत्पन्न हो सकती है. 

अगर आपको कुटजारिष्ट सिरप में मौजूद की घटक द्रव्य से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से बचना चाहिए. क्यूंकि इससे आपके स्किन पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है. इसलिए इसका सेवन डॉक्टर की देखरेख में करें. 

इसका सेवन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में करना चाहिए. जो लोग बिना डॉक्टर से सलाह लिए इस वटी का उपयोग करते है, उन्हें आगे चलकर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए आप जब भी किसी दवा का उपयोग करें. किसी डॉक्टर से सलाह ले लें. उसके बाद ही किसी भी सिरप का उपयोग करें.  

कम उम्र के बच्चो को इसका सेवन कराने से बचना चाहिए. इसका सेवन केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र वालों को ही करना चाहिए. इससे कम उम्र के बच्चों को इससे दूरी बनाकर रखना चाहिए. जिससे कुटजारिष्ट सिरप से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. 

इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में डॉक्टर द्वारा बताए गए लिमिट के अनुसार ही करना चाहिए. अगर आप इस सिरप या किसी भी अन्य दवा का सिरप का उपयोग अधिक मात्रा में करते है, तो इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते है. अधिक मात्रा में दवा का उपयोग करने से यह यह हमारे शरीर में रिएक्शन कर जाता है, जिससे मरीज के जान का भी खतरा बन जाता है. 

अगर इसमें मौजूद किसी घटक द्रव्य से आपको एलर्जी है, तो इसका सेवन करना से बचना चाहिए. अगर किसी तरह के घटक से एलर्जी होने कर आप इसका सेवन करते है, तो इससे आपको अनेक रोग का सामना करना पड़ता है. जिससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

गर्भवती महिला को कुटजारिष्ट सिरप का सेवन करने से बचना चाहिए. इसका सेवन करने से गर्भवती महिला को नुकसान पहुंच सकता है. और गर्भवती महिला के साथ साथ उसके बच्चो पर भी इसका बुरा प्रभाव पर सकता है. इसलिए आप अगर इसका सेवन करना चाहते है, तो आपको पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

कुटजारिष्ट सिरप की सेवन विधि – kutajarishta syrup Sevan vidhi in hindi

kutajarishta syrup का सेवन आप एक दिन में 2 बार कर सकते है. आपको इसका सेवन हमेशा खाना खाने के बाद ही करना चाहिए. आप इसका सेवन सुबह नाश्ता करने के बाद और रात में खाना खाने के बाद कर सकते है. 

आप इसका सेवन हल्का गरम दूध या हल्का गरम पानी के साथ कर सकते है. बच्चो को एक दिन में 5ml सिरप अधिक सेवन नहीं करना चाहिए. और वयस्क एक दिन में 10ml सिरप का सेवन कर सकते है. इससे अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें. 

कुटजारिष्ट सिरप के चिकित्सीय उपयोग – kutajarishta syrup uses in hindi 

कुटजारिष्ट सिरप का उपयोग कई प्रकार के चिकित्सीय रोगों में किया जाता है. 

पेट को ठंडा रखने में मदद करे : जिन लोगो का पेट गर्म हो जाता है. वे लोग अगर किसी आहार का सेवन करते है, तो इसके कुछ समय के पश्चात उनके पेट में अजीब सा दर्द होने लगता है. इसके साथ साथ उनके ढेकार भी तिता आता है, जिससे व्यक्ति काफी परेशान रहता है. इन सबके अलावा उनके सीने में जलन की समस्या भी होने लगती है. कुटजारिष्ट सिरप की तासीर ठंडी होती है. जिस वजह यह हमारे पेट को भी ठंडा रखने में मदद करता है. 

गैस को खतम करने में मदद करें : जिन लोगो के पेट में गैस हो जाता है. उनके लिए किसी भी आहार का सेवन करना काफी मुश्किल होता है. पेट में गैस हमारे गलत खान पान की वजह से होता है. अगर हम सही समय पर सही आहार का सेवन करते है, तो इससे हमे कभी भी गैस की समस्या नही होती है. और हमारा पेट भी ठीक रहता है. अगर आप ऐसा करते है, तो आपको किसी भी तरह के दवा का सेवन करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

पेट की समस्या को दूर करें : यदि आपको पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है, तो आप इस कुटजारिष्ट सिरप का उपयोग कर उस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते है. यह आपके पेट की समस्या जैसे गैस, अपच, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, पेट में आदि को ठीक करने का कार्य करता है. 

पानी की कमी को दूर करे : अगर आपके शरीर में खून की कमी हो जाती है, तो इससे आपको dehydration की समस्या होने का खतरा बना रहता है. डिहाइड्रेशन होने पर व्यक्ति अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है. जिससे और भी कई तरह की समस्या हो जाती है. 

कुटजारिष्ट सिरप का मूल्य – kutajarishta syrup price

कुटजारिष्ट सिरप के मूल्य की बात करे. तो यह काफी सस्ती दवा है. इसके शीशी की कीमत ₹75 rupay है. इसमें सिरप की मात्रा 450ml रहती है. इसके आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर या दवाई दुकान से खरीद सकते है. कुटजारिष्ट सिरप का खरीदने के लिए किसी पर्ची की भी जरूरत नहीं है. 

कुटजारिष्ट सिरप के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब 

Q1. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए? 

Ans : कुटजारिष्ट सिरप का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इसकी सही जानकारी हम आपको नहीं से सकते है. इसके लिए आपके डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. क्यूंकि कुटजारिष्ट सिरप सेवन कई प्रकार के रोगों में किया जाता है. 

Q2. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन कब करना चाहिए? 

Ans : कुटजारिष्ट सिरप का सेवन दिन में दो बार किया जा सकता है. इसका सेवन आप सुबह और रात के खाने के बाद कर सकते है. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन आप दूध या हल्के गुनगुने पानी से साथ कर सकते हैं. 

Q3. क्या कुटजारिष्ट सिरप के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?

Ans : नहीं. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन करने से लत नहीं लगती है. क्यूंकि इसको बनाने में किसी प्रकार के नशीले घटक द्रव्य का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसको बनाने में केवल जड़ी बूटियों का ही इस्तेमाल किया जाता है. 

Q4. क्या कुटजारिष्ट सिरप सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?

Ans : नहीं. शराब के साथ कुटजारिष्ट सिरप का सेवन करना आपके लिए घातक साबित ही सकता है. क्यूंकि अगर आपका कुटजारिष्ट सिरप का सेवन शराब के साथ करते है, तो इससे आपको पेट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और आपको पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

Q5. क्या कुटजारिष्ट सिरप के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?

Ans : हां कुटजारिष्ट सिरप का सेवन करने के बाद ड्राइविंग किया जाता है. कुटजारिष्ट सिरप के सेवन के बाद ड्राइविंग पूरी तरह सुरक्षित है. क्यूंकि कुटजारिष्ट सिरप सेवन करने से नींद या कोई अन्य समस्या उत्पन्न नहीं होती है. 

Q6. क्या कुटजारिष्ट सिरप का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है?

Ans : हां. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन बच्चो के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन करने से उन्हे किसी प्रकार का हानि नहीं पहुंचता है. लेकिन अगर आपको लगता है. उन्हे इसका सेवन करने से पहले परेशानी है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें. 

Q7. क्या कुटजारिष्ट सिरप का सेवन महिलाएं कर सकती है?

 Ans : हां. कुटजारिष्ट सिरप का सेवन महिलाएं भी कर सकती है. लेकिन अगर कोई गर्भवती महिला इसका सेवन करना चाहती है, तो उन्हे इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. उसके बाद ही कुटजारिष्ट सिरप का सेवन करना चाहिए.

Q8. क्या कुटजारिष्ट सिरप का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है? 

Ans : कुटजारिष्ट सिरप का सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है. पानी के साथ इसका सेवन करने किसी तेज़ का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. 

नोट : कुटजारिष्ट सिरप के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें.