Flex Salary Loan Apply Online 2023, Flex Salary Loan App Review in Hindi, Interest Rate, Eligibility, Flex Salary Loan Calculator, Personal Loan, Customer Care Number
Flex Salary Loan Apply Online 2023 | Review in Hindi
Flex Salary Loan Apply Online 2023
Contents
- 1 Flex Salary Loan Apply Online 2023
- 1.1 Flex Salary Loan App Review
- 1.2 कितने पैसे ले सकते है Flex Salary Loan App से ?
- 1.3 कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा Flex Salary Loan App से लोन लेने पर ?
- 1.4 कितनों दिनों के लिए मिलेगा Flex Salary Loan App से लोन ?
- 1.5 Flex Salary Loan App से लोन के लिए आवेदन करने हेतु किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?
- 1.6 क्या है जरुरी पात्रता Flex Salary Loan App से लोन के लिए आवेदन करने हेतु
- 1.7 क्या है लाभ Flex Salary Loan App के ?
- 1.8 Flex Salary Loan App लोन कैसे लें –
- 1.9 Flex Salary Loan Apply Online Registration
- 1.10 Flexsalary Loan Customer Care Number
आज हम आपको अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक बताएँगे की आप कैसे Flex Salary Loan App से आसानी से ऑनलाइन ही लोन की प्रप्ति कर सकते है। Flex Salary Loan से लोन की सम्पूर्ण प्रकिया को आप नीचे लिखे हुए लेख से समझ सकते है।
Flex Salary Loan App Review
अगर आप काफी समय से लोन लेने की सोच रहे है तो अब आपको लोन को लेकर परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे Loan App के बारें में बताएँगे जिसकी मदद से आप आसानी से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इतना ही नही, इस एप्लीकेशन के माध्यम से किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ? कौन इस Flex Salary Loan App लोन के लिए आवेदन कर सकता है ?
कितने पैसे ले सकते है Flex Salary Loan App से ?
यदि आप Flex Salary Loan App से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको 2,00,000/- रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान कराया जाएगा। जिसकी मदद से आप अपनी वर्तमान जरूरतों को पूरा सकते है।
कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा Flex Salary Loan App से लोन लेने पर ?
इस लोन एप्लीकेशन (Flex Salary Loan Apply Online) के मदद से आप 2 लाख रूपये तक के ऋण यानी की लोन के लिए आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको वार्षिक 36% का ब्याज देना होगा।
कितनों दिनों के लिए मिलेगा Flex Salary Loan App से लोन ?
अगर आप इस लोन एप्लीकेशन (Flex Salary Loan Apply Online Form) के जरिये लोन लेना चाहते है 10 महीनो से लेकर 36 महीनो तक का समय मिलता है। जिसमें आप लोन की धनराशी को प्राप्त कर सकते है। तथा इस लोन स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Flex Salary Loan App से लोन के लिए आवेदन करने हेतु किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?
यदि आप ऋण यानी की लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है जैसे की :-
- आवेदनकर्ता के पास खुद का आधार कार्ड होना अनिवार्य है यदि वह लोन के लिए आवेदन करना चाहता है
- इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास स्वयं का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है तभी वह आवेदन करने हेतु योग्य होगा
- आवेदनकर्ता के पास स्वयं का एक फोटो होना भी अनिवार्य है
- इन सबके अलावा, आवेदनकर्ता के पास में निवास के प्रमाण के रूप में निम्नलिखित में कोई भी एक दस्तावेज होना अनिवार्य है जैसे की :-
- बिजली का बिल
- टेलीफ़ोन का बिल
- राशन कार्ड
- नेट बैंकिंग सुविधा
- अन्य को निवास का प्रमाण आदि
क्या है जरुरी पात्रता Flex Salary Loan App से लोन के लिए आवेदन करने हेतु
- यदि आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपका भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है
- आवेदनकर्ता की न्यूनतन आयु 18 तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष की होनी चाहिए
- इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास आय का कोई साधन होना अनिवार्य है
- आवेदनकर्ता की सैलरी 8 हजार रूपये महिना होनी अनिवार्य है
क्या है लाभ Flex Salary Loan App के ?
- अगर आप इस एप्लीकेशन (Flex Salary Loan Apply Online Registration) की अच्छी बात यह है की आप एप्लीकेशन पूर्ण रूप से ऑनलाइन है यानी की आपको किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसी अन्य स्थान पर जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे इस एप्लीकेशन की मदद से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इतना ही नही एप्लीकेशन पर बहुत ही न्यूनतम दस्तावेजों की मदद से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इसके अलावा, आप इस एप्लीकेशन पर न्यूनतम ब्याज दर पर लोन की प्राप्ति कर सकते है।
- इस एप्लीकेशन पर आप किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की यह एक ऐसी लोन एप्लीकेशन से जिसपर आपके सभी प्रकार की दस्तावेजों को सम्पूर्ण सुरक्षा दी गई है।
- इस एप्लीकेशन पर बहुत कम शर्ते देखने को मिलेगी।
Flex Salary Loan App लोन कैसे लें –
- सबसे पहले आपको —–Flex Salary Loan App APK—–को डाउनलोड करना होगा।
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद आपको पूछी गई कुछ जरुरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
- इसके बाद आपको अपने कुछ जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- फिर आप कितना लोन लेना चाहते है उस धनराशि को भरना होगा।
- इसके बाद अपना लोन स्वीकार कर लिया जाएगा। लोन की धनराशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।
Flex Salary Loan Apply Online Registration
सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको Apply for an Instant Loan के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसाकि की नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरकर नीचे दिख रहे Next के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा फिर आप आसानी से लोन फॉर्म भर सकते है
अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें
Flexsalary Loan Customer Care Number
-
- Phone +91-40-4617-5151
- Whatsapp +919908795151
- Whatsapp +919908935151
- Whatsapp +919100038349
- Envelope support@flexsalary.com