Himalaya Immusante Tablet uses in Hindi – हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट – Himalaya Immusante tablet uses in hindi

Contents

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट ( Himalaya Immusante tablet uses in hindi ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं.

उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट ( Himalaya Immusante tablet uses in hindi ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है. 

हमारा लक्ष्य आपको आयुर्वेद, आयुर्विज्ञान और योग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देना है. जिससे आपको जानकारी का अभाव ना हो. जानकारी के अभाव में लोग काफी गलती करते है. जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता है. आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट या बोले तो गूगल पर उपलब्ध है, जो आपको जानकारी तो देते है.

लेकिन पूरी जानकारी नहीं देते है. जिस वजह से व्यक्ति को कभी कभी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है या कभी कभी पड़ता भी है. आपको puneplasma आपको आयुर्वेद और योगा की सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. समझ में न आने पर आप हमसे कॉमेंट के जरिए या डायरेक्ट ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट क्या है? – what is Himalaya Immusante tablet in Hindi 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट ( Himalaya Immusante tablet ) एक ऐसी आयुर्वेदिक दवाई है, जिसका उपयोग कर मरीज अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है. इसके अलावा यह हमारे शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने का भी कार्य करता है. यह हमे फंगल इन्फेक्शन से भी बचाने का कार्य करता है. 

यह हमे सर्दी और खांसी फैलाने वाले कई अनेक तरह के संक्रमण से हमारी रक्षा करता है. जिन मरीजों को बार बार इस तरह की समस्या होती है. ऐसे मरीजों के लिए यह एक बेहतरीन औषधि मानी जाती है. यह दवाई हमारे लिए अनेक तरह से फायदेमंद साबित होता है. 

यह हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट एक OTC वर्ग से संबंधित दवाई है. किसकी खरीदारी के लिए मरीज को किसी भी डॉक्टर के पर्ची की आवश्यकता नही है. लेकिन आपको इस दवाई का सेवन करके से पूर्व से डॉक्टर से अवश्य ही सलाह लेना चाहिए. बिना सलाह के आको किसी भी दवाई का सेवन नही करना चाहिए. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के घटक द्रव्य – Himalaya Immusante tablet ingredients in hindi 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट को बनाने में निम्न घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी घटक के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. क्योंकि जानकारी न होने पर कई बार मरीज को कुछ समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. जिससे मरीज को काफी नुकसान भी हो सकता है. 

लोध्र : यह एक तरह का तरह का आयुर्वेदिक औषधि होता है, जिसका उपयोग करने से मरीज बहुत अधिक लाभ प्राप्त होता है. यह हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का कार्य करता है. हमारे शरीर मैं होने वाली किसी भी तरह की सूजन को नियंत्रित करने का कार्य करता है. यह हमारी तनाव को दूर करने का कार्य करता है. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के फायदे – Himalaya Immusante tablet benefits in hindi

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन कई प्रकार के रोगों में किया जाता है. जिसमे लोगो को हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन करने से काफी लाभ मिलता है. हम नीचे उन सभी फायदों के बारे में आपको बता विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे. जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी इस दवाई के बारे में पता चल सकें. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के फायदे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में – Benefits of Himalaya Immunescent Tablet to strengthen immunity 

हमारे लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने से हमे अनेक तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. आज के इस महामारी के समय मैं जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहती है, ऐसे मरीजों को महामारी के चपेट मैं आने की संभावना अधिक रहती है. 

इसलिए मरीज को ऐसी दवाओं का सेवन करना चाहिए, जिससे मरीज को इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहे. इसके लिए मरीज कई तरह के आहार का सेवन कर सकते है. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने और बनाए रखने में बेहद हो लाभकारी है. इसलिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इस दवाई का सेवन कर सकते है. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का उपयोग करने से पहले किया सावधानी बरतनी चाहिए – Himalaya Immusante tablet side effect in Hindi

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन अगर आप सीमित मात्रा में करते है, तो इससे आपको किसी तरह का नुकसान नहीं हो सकता है. लेकिन अगर आप हिमालय ब्रेसोल टैबलेट का सेवन अधिक मात्रा में करते है, तो इससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

अगर हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट में मौजूद किसी घटक द्रव्य से एलर्जी है, तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए. अगर आप इसका सेवन किया तरह को एलर्जी में करते है, तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है. 

यदि कोई भी मरीज इसका उपयोग करना चाहता है, तो ऐसे मरीज को डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इसका उपयोग करना चाहिए. इससे मरीज को पूरी तरह से संतुष्टि मिल जाती है कि इससे मरीज को किसी तरह का खतरा नहीं है. इसके अलावा 18 साल से कम के बच्चो को भी इसका उपयोग करने से पूर्व अवश्य ही डॉक्टर से उचित सलाह लेना चाहिए. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के नुकसान – Himalaya Immusante tablet side effect in Hindi

जिस तरह से मरीज को किसी भी दवाई, सिरप या आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग करने से हमे कई तरह का फायदा होता है, ठीक उसी तरह उससे कई तरह के साइड इफेक्ट होने की भी संभावना बनी रहती है. इसलिए मरीज को फायदे और नुकसान दोनो को ही देखकर ही किसी भी पदार्थ का सेवन करना चाहिए.  

दस्त : दस्त एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना किसी भी मरीज को कोई भी दवाई का सेवन करने के बाद कभी भी हो सकता है. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमे हमारा पाचन तंत्र ठीक तरीके से कार्य नहीं कर पाता है, जिससे हमे काफी पतला मल आने लगता है. इससे हमे कई बार काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. कई बार यह गंभीर समस्या का कारण भी बन जाता है. 

पेट मैं दर्द : हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन करने के बाद कुछ लोगो को पेट दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह कोई गंभीर समस्या तो नही है, लेकिन यह होने के बाद मरीजों को खाने पीने मैं काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ऐशा होने पर मरीज को पेट दर्द की दवाई लेना चाहिए. जिससे उनका दर्द खत्म हो जाए. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट की सेवन विधि – Himalaya Immusante tablet Sevan vidhi in hindi 

यदि हम किसी भी दवाई का सेवन करना चाहते हैं, तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको इसकी सही खुराक की जानकारी होना आवश्यक है. इसलिए आपको खुराक की उचित जानकारी देना ही हमारा लक्ष्य है. जिससे आपको अधिक जानकारी प्राप्त हो सके. 

व्यस्क : एक सामान्य व्यस्क व्यक्ति को इस हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन एक दिन मैं 2 बात तक करना चाहिए. इस दवाई का सेवन मरीज को खाना खाने के बाद करना चाहिए. इस दवाई का उपयोग मरीज को एक बार मैं केवल एक ही खुराक का उपयोग करना चाहिए. इस दवाई का उपयोग लंबे समय तक करना चाहिए. 

बुजुर्ग : एक सामान्य बुजुर्ग व्यक्ति को भी इस दवाई का सेवन खाना खाने के बाद ही करना चाहिए. एक बार मैं मरीज को केवल एक ही खुराक का उपयोग करना चाहिए. मरीज को एक दिन मैं इस दवाई का सेवन 2 बार तक ही करना चाहिए.  दवाई का उपयोग लंबे समय तक किया जाता है. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के चिकित्सीय उपयोग – Himalaya Immusante tablet uses in hindi 

यदि हम हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के चिकित्सीय उपयोग की बात करे, तो इस आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग मुख्य रूप से मर्दों से जुड़े को तरह की समस्या मैं किया जाता है. आपको जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस दवाई का उपयोग केवल पुरषों को ही करना चाहिए. 

जैसा कि आप जानते है कि इस दवाई का उपयोग करने से हमे काफी अधिक लाभ प्राप्त होता है. यह दवाई हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने मैं काफी अहम भूमिका निभाता है. यह हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साथ साथ अन्य कई तरह के लाभ प्राप्त होता है. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का मूल्य – Himalaya Immusante tablet price

अगर आप हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट की बात करेंगे, तो इसकी एक शीशी की कीमत करीब ₹80 रुपया है. जिसमें 20 गोलियां होती है. यह आपके नजदीकी दवाई की दुकान नहीं मिलेगी. इसे आपको ऑनलाइन खरीदना पड़ेगा. इसे आप अमेजॉन, स्नैपडील से खरीद सकते हैं. 

इसे आप आसानी से ऑफलाइन किसी भी मेडिकल से खरीद सकते है. इसके लिए आपको किसी भी डॉक्टर के पर्ची की आवश्यकता नही है, लेकिन यदि आप इस दवाई की खरीदारी ऑनलाइन करते है, तो इससे आपको इस दवाई पर कुछ डिस्काउंट मिल जाता है, जिससे आपको फायदा होता है. 

हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब 

Q1. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए? 

Ans : हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इसके लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. वैसे आपको हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन 4 से 6 हफ्तों तक करना चाहिए. इससे अधिक इसका सेवन नहीं करना चाहिए. 

Q2. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन कब करना चाहिए? 

Ans : हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए. इसका सेवन आपको दूध या शहद के साथ करना चाहिए. इसका सेवन आप कुछ और चीज़ों के साथ भी कर सकते है.

Q3. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?

Ans : नहीं. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन करने से लत नहीं लगता है. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए आप इसका सेवन बिना किसी परेशानी के कर सकते है. 

Q4. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?

Ans : नही. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन शराब के साथ नहीं करना चाहिए. इससे आपके पेट खराब हो सकता है. आपको पाचन तंत्र की समस्या उत्पन्न हो सकती है. 

Q5. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?

Ans : हां. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन करने के बाद आप बिना किसी परेशानी के ड्राइविंग कर सकते हैं. क्यूंकि हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन करने के बाद नींद की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. इसलिए आप बिना किसी झिझक के इसका सेवन करने के बाद ड्राइविंग कर सकते है.

Q6. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है?

Ans : यह दवाई बच्चो के लिए कितना सुरक्षित है. इसकी पूर्ण जानकारी आपको केवल डॉक्टर ही दे सकते है, क्योंकि कई बार कुछ दवाओं का सेवन बच्चो के लिए उपयुक्त नहीं होता है. 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए बहुत सी दवाएं उपयुक्त नहीं होता है. 

Q7. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन महिलाएं कर सकती है?

 Ans : आमतौरपर महिलाओं को कई तरह की दवाई का सेवन करने की सलाह नही दी जाती है. इसलिए महिलाओं के लिए यही उचित है कि इस दवाई का सेवन करने से पूर्व महिलाएं डॉक्टर से उचित सलाह लें. गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की दवाई का सेवन बिना डॉक्टर से सलाह लिए नहीं करना चाहिए. 

Q8. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है? 

Ans : हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है. पानी के साथ इसका सेवन करने किसी तेज़ का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. 

Q9. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट भारत में लीगल है? 

Ans : हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट भारत में पूरी तरह से लीगल है. इसे आप कहीं से भी आसानी से खरीद सकते है. इसे खरीदने के लिए आपको डॉक्टर के पर्ची की आवश्यकता नहीं है. 

Q10. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का पेट पर क्या असर होता है? 

Ans : हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का पेट पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. इसका सेवन पेट के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. आप बिना किसी परेशानी के इस दवा का सेवन कर सकते है.   

Q11. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट का सेवन करने से हमे किसी समस्या का सामना करना पड़ता है. 

Ans : नहीं. हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट के सेवन से हमे किसी भी तरह की गंभीर समस्या का सामना नही करना पड़ता है. यह दवाई पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, जिससे मरीज अपने आप को पूरी तरह से सुरक्षित मान सकता है. 

Q12. क्या हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है?

Ans : नहीं. यह मूल रूप से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में तो कोई सुधार नहीं करता है. लेकिन इसके सेवन से हमारे शरीर को कमजोरी और थकावट दूर होती है. हमारा शरीर पहले से अधिक चुस्त दुरुस्त हो जाता है. जिसका असर हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी पड़ता है. 

Q13. क्या Himalaya Immusante Tablet के सेवन से हमारा पाचन तंत्र ठीक हो सकता है. 

Ans : नहीं. इसके सेवन से हमारे पाचन तंत्र पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है. इसका मुख्य कार्य वीर्य विकार को दूर करना है. जिससे गुप्त रोग की समस्या से छुटकारा मिले. 

Q14. Himalaya Immusante Tablet का असर दिखने में कितना समय लगता है? 

Ans : हिमालय इम्मुसेंट एक आयुर्वेदिक टैबलेट है इसलिए इसका असर दिखने में काफी समय लग सकता है. इसका असर धीरे धीरे सुरु होता है. इसलिए इसका सेवन करने के बाद धैर्य रखना चाहिए. 

नोट : Himalaya Immusante Tablet के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें. इसके अलावा आप हमे e-mail पर मैसेज भी कर सकते है. 

नोट : हिमालय इम्मुसेंट टैबलेट ( Himalaya Immusante tablet uses in Hindi ) के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें. आप हमे हमारे email पर मैसेज भी कर सकतें है. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment

error: