Watery Eyes in Hindi | आंखों से पानी निकलना | अश्रुपूरित आँख

आँख की एक ऐसी बीमारी जिसमे आँख से पानी निकलता या गिरता है उसे ही हम अश्रुपूरित आँख या आंखों से पानी निकलना कहते है दूसरे शब्दो में कहें तो आँख से अत्यधिक आंसू गिरना ‘अश्रुपूरित आँख (Watery Eyes in Hindi)’ कहलाता है | बहुत से लोगों को हमेशा आँख से आँशु गिरते रहता है | किसी किसी को पढ़ने पर आँख से आँशु गिरता है और किसी किसी को मोटर साइकिल चढ़ने पर आंसू गिरता है लेकिन ज्यादा गंभीर बीमारी वह होता है जिसमे पानी स्वतः गिरता रहता है जो पानी कभी कभी गरम होता है या कभी कभी ठंडा भी होता है |

Watery Eyes in Hindi – (अश्रुपूरित आँख)

चलिए जानते है आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के कारण के बारे में – आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के कारण – इस बीमारी का बहुत सारे कारण है | जिसका विवरण नीचे दिया गया है |

  1. एलर्जी जनित दमा – (Allergic asthma)
  2. एलर्जी जनित पित्ती उच्छ्लना, सासं फूलना , BP घटना – (Anaphylaxis)
  3. आधा सिर दर्द – (Migraine headache)
  4. वायु विविर शोथ – (Sinusitis)
  5. चक्षुपटल का अलसर – (Corneal ulcer)
  6. असित पटल प्रदाह – (Uveitis)
  7. उपतारा प्रदाह – (iritis)
  8. रंजीत पटल प्रदाह – (Choroiditis)
  9. श्वेत पटल के बाहरी परत का शोथ – (Episcleritis)

आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के लक्षण

चलिए जानते है आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के लक्षण के बारे में | आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के लक्षण निम्नलिखित हैं –

  • आँख से गरम पानी गिरना
  • आँख से ठंढा पानी गिरना
  • दिन में आंखों से पानी निकलना
  • रात में आंखों से पानी निकलना
  • संध्या समय में आँख से पानी गिरना
  • पढ़ने पर आंखों से पानी निकलना
  • मोटरसाइकिल सवारी के समय आँख से पानी गिरना
  • सिरदर्द के समय आंखों से पानी निकलना

आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के रोकथाम

चलिए जानते है आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के रोकथाम के उपाय के बारे में | आंखों से पानी निकलना (अश्रुपूरित आँख) के रोकथाम के उपाय निम्नलिखित हैं –

  • जिस चीज के खाने से आँख से पानी की गिरने की मात्रा बढ़ जाती है उसे वर्जित कर देना है |
  • धुप, धुँआ, धूल आदि , जिससे एलर्जी हो उससे बचना चाहिए |
  • यदि आँख में प्रदाह या शोथ सम्बन्धी बीमारी जो ऊपर वर्णित है तो आँख में चश्मा लगाकर आँख की सुरक्षा करनी चाहिए |
  • आँख में चोट लगने से बचाना है |
  • आँख में मच्छर या कीड़ा पड़ने से बचाना है |

Leave a Comment

error: