Mahayograj Guggul Uses in Hindi – महायोगराज गुग्गुल के फायदे, उपयोग और दुष्प्रभाव

महायोगराज गुग्गुल – Mahayograj Guggul uses in hindi

Contents

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में महायोगराज गुग्गुल ( mahayograj guggul uses in hindi ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. इस गुग्गुल के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम इसके उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं. 

उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. महायोगराज गुग्गुल ( mahayograj guggul uses in hindi ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है.

हमारा लक्ष्य आपको आयुर्वेद, आयुर्विज्ञान और योग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देना है. जिससे आपको जानकारी का अभाव ना हो. जानकारी के अभाव में लोग काफी गलती करते है. जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता है. आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट या बोले तो गूगल पर उपलब्ध है, जो आपको जानकारी तो देते है.

लेकिन पूरी जानकारी नहीं देते है. जिस वजह से व्यक्ति को कभी कभी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है या कभी कभी पड़ता भी है. आपको puneplasma आपको आयुर्वेद और योगा की सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. समझ में न आने पर आप हमसे कॉमेंट के जरिए या डायरेक्ट ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

महायोगराज गुग्गुल क्या है? – what is Mahayograj Guggulu in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते है, कि महायोगराज गुग्गुल एक आयुर्वेदिक ( mahayograj guggul uses in hindi ) औषधि है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से गठिया रोग में किया जाता है. इसके अलावा और भी कई प्रकार की समस्या में महायोगराज गुग्गुल का सेवन किया जाता है. 

महायोगराज गुग्गुल को कई प्रकार के कंपनियों के द्वारा निर्मित किया जाता है, जैसे – वैद्यनाथ, दिव्य पतंजलि, डाबर आदि. इसके अलावा आप इसे किसी भी ऑनलाइन स्टोर से घर बैठे मंगवा भी सकते है. इसके लिए आपको कुछ भी अधिक पैसे की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

महायोगराज गुग्गुल के घटक द्रव्य – Mahayograj Guggulu ingredients in hindi 

Mahayograj Guggulu में निम्न घटक द्रव्य का इस्तेमाल किया जाता है.

अजमोद

गुग्गुल

पाथा

पिप्पली

अदरक

वाचा

विडंग

रजत भस्म

त्रिफला

बंग भस्म (वंग भस्म)

अभ्रक भस्म

मंडूर भस्म

लौह भस्म

चव्या

कुटकी

रस सिंदूर

हींग

नाग भस्म

महायोगराज गुग्गुल के फायदे – Mahayograj Guggulu uses in hindi

महायोगराज गुग्गुल के फायदे बहुत है. इसका सेवन कोन कोन से रोगों में किया जाता है. इसका वर्णन नीचे किया गया है. जिससे आपको आसानी से समझ में आ सके. समझ में ना आने पर आप हमसे ईमेल के जरिए संपर्क भी कर सकते है. हमारे कॉन्टैक्ट उस पेज पर हमारा ईमेल उपलब्ध है. 

महायोगराज गुग्गुल का उपयोग मुख्य रूप से गठिया के रोग में किया जाता है. जिससे गठिया के रोगियों को काफी फायदा होता है. जो लोग गठिया के रोग से परेशान है. उन्हें अवश्य इस दवा का सेवन करना चाहिए. किसी तरह की परेशानी होने पर आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

महायोगराज गुग्गुल का सेवन करने से सूजन की समस्या भी दूर हो जाती है. सूजन आपको शरीर में कहीं भी हो सकता है. कभी कभी यह हल्का हल्का होता है और कभी कभी बहुत तेज हमारे शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है. आपको सूजन कहीं भी हो, आप इस दवा का उपयोग कर अपने सूजन को कम कर सकते है. 

महायोगराज गुग्गुल का सेवन बवासीर रोगियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. बवासीर एक समस्या जिसका उल्लेख करने में भी मरीज को काफी शर्म आता है. यह हमारे गुदा के अंदर होता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इस गुगगुल का उपयोग कर सकते हैं. 

मधुमेह के रोगियों को भी इसका सेवन अवश्य कराना चाहिए, लेकिन मधुमेह रोगियों को इसका सेवन कराने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. अगर आप इसका सेवन करते है, तो यह आपको पीने में थोड़ा करवा लगता है. इसमें चीनी की मात्रा बिलकुल भी नहीं होती है. जिस वजह से यह मधुमेह के रोगियों के लिए काफी असरदार होता है. 

महायोगराज गुग्गुल का सेवन स्वाश रोगियों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है. जिन लोगो को स्वांस से जुड़ी किसी तरह की समस्या होती है. उनके लिए भी हमारा यह दवा काफी असरदार है. यह हमारे स्वांस नली में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करने का कार्य करता है. 

महायोगराज गुग्गुल के नुकसान – Mahayograj Guggulu side effect in Hindi

इस महायोगराज गुग्गुल के नुकसान कि बात करे, तो इसके कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है. लेकिन फिर भी इसका सेवन करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. 

इसका सेवन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में करना चाहिए. जो लोग बिना डॉक्टर से सलाह लिए इस वटी का उपयोग करते है, उन्हें आगे चलकर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए आप जब भी किसी दवा का उपयोग करें. किसी डॉक्टर से सलाह ले लें. उसके बाद ही किसी भी सिरप का उपयोग करें.  

कम उम्र के बच्चो को इसका सेवन कराने से बचना चाहिए. इसका सेवन केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र वालों को ही करना चाहिए. इससे कम उम्र के बच्चों को इससे दूरी बनाकर रखना चाहिए. जिससे आरोग्यवर्धिनी वटी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. 

इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में डॉक्टर द्वारा बताए गए लिमिट के अनुसार ही करना चाहिए. अगर आप इस सिरप या किसी भी अन्य दवा का सिरप का उपयोग अधिक मात्रा में करते है, तो इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते है. अधिक मात्रा में दवा का उपयोग करने से यह यह हमारे शरीर में रिएक्शन कर जाता है, जिससे मरीज के जान का भी खतरा बन जाता है. 

अगर इसमें मौजूद किसी घटक द्रव्य से आपको एलर्जी है, तो इसका सेवन करना से बचना चाहिए. अगर किसी तरह के घटक से एलर्जी होने कर आप इसका सेवन करते है, तो इससे आपको अनेक रोग का सामना करना पड़ता है. जिससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

गर्भवती महिला को महायोगराज गुग्गुल का सेवन करने से बचना चाहिए. इसका सेवन करने से गर्भवती महिला को नुकसान पहुंच सकता है. और गर्भवती महिला के साथ साथ उसके बच्चो पर भी इसका बुरा प्रभाव पर सकता है. इसलिए आप अगर इसका सेवन करना चाहते है, तो आपको पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. 

महायोगराज गुग्गुल की सेवन विधि – Mahayograj Guggulu Sevan vidhi in hindi

महायोगराज गुग्गुल का सेवन आप खाना खाने के बाद कर सकते हैं. इसका सेवन आपको खाना खाने के बाद करना चाहिए. आप इसका सेवन सुबह और रात में खाना के बाद कर सकते है. इसका सेवन आपको दूध या हल्के गर्म पानी के साथ करना चाहिए. दूध के साथ करने से पहले आप दूध को गरम कर लें. महायोगराज गुग्गुल का सेवन करने से पहले ठंडी पानी के साथ नहीं करना चाहिए. 

महायोगराज गुग्गुल के चिकित्सीय उपयोग – Mahayograj Guggulu uses in hindi 

महायोगराज गुग्गुल का उपयोग निम्न चिकित्सीय रोगों में किया जाता है. जिसके बारे किसी भी मरीज को जानने का पूरा अधिकार है. इसलिए मरीजों को हम अपने आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने की कोशिश करते है. 

कुष्ठ रोग : यह बहुत ही पुराना रोग है. जिसे लोग छुआ छूत के नाम से जानते है. लोगो मैं ऐसा अंधविश्वास है कि यह एक दूसरे को छुने या सटने से फैलता है. यह एक ऐसी समस्या है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. यह बच्चो से लेकर बूढ़े तक को हो सकता है. 

यह एक तरह का bacterial infection होता है, जो mycobacterium leprae नामक बैक्टीरिया द्वारा हमारे शरीर में फैलाया जाता है. यह एक ऐसा रोग होता है, जो हमारे शरीर में लंबे समय तक रह सकता है. यह आपके शरीर में जब तक रहता है. तब तक यह फैलता है. इसमें आप महायोगराज गुग्गुल का उपयोग कर समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते है. 

पाचन तंत्र : शरीर में किसी भी रोग होने का कारण कहीं न कहीं हमारा पेट ही होता है. पेट में किसी भी तरह की समस्या आने पर इसका सीधा शरीर के सभी अंगों पर पड़ता है. पेट को सुचारू रूप से चलाने का कार्य हमारे लिवर का होता है. लिवर के पूरे समूह को हम पाचन तंत्र के नाम से जानते है. 

पाचन तंत्र हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है. हम जिस भी आहार का सेवन करते है. उसे पचाने और उसमे मौजूद विषाक्त पदार्थ को शरीर से बाहर निकालने का कार्य भी हमारे पाचन तंत्र का होता है. पाचन तंत्र के कमजोर हो जाने या इसमें किसी तरह की समस्या आने का मतलब सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है. 

इसलिए आपको लिवर या पाचन तंत्र से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर जल्द से जल्द इलाज करवाना चाहिए. आप अपने पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए mahayograj Guggul का उपयोग कर सकते है. इससे आपको काफी लाभ प्राप्त होता है. 

महायोगराज गुग्गुल का मूल्य – Mahayograj Guggulu price

महायोगराज गुग्गुल के एक डब्बे का मूल्य ₹218 rupay है. इसके एक डब्बे कुल 40 टैबलेट उपलब्ध होता है. महायोगराज गुग्गुल को आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है या फिर आप इसे किसी दवाई दुकान से भी खरीद सकते हैं.

इस दवा की सबसे खास बात यह है कि इसे आप बड़ी आसानी से कहीं से भी खरीद या कहीं भी बेच सकते है. क्योंकि यह दवा भारत में मान्यता प्राप्त दवा है, जिसपर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है. यह पूरी तरह से लीगल दवा है. इसलिए आपको इस दवा का सेवन करते वक्त चिंता करने की जरूरत नहीं है.

महायोगराज गुग्गुल के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब 
Q1. महायोगराज गुग्गुल का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए? 

Ans : महायोगराज गुग्गुल ( mahayograj guggul uses in hindi ) का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए. इसके लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है. या किसी विशेषज्ञ की सलाह ले सकते है. 

Q2. महायोगराज गुग्गुल का सेवन कब करना चाहिए? 

Ans : महायोगराज गुग्गुल का सेवन आप खाना खाने के बाद करना चाहिए. खाना खाने से पहले इसका सेवन करने से बचना चाहिए. एक दिन मै आप इसका सेवन 2 से 3 कर सकते हैं. 

Q3. क्या महायोगराज गुग्गुल के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है?

Ans : महायोगराज गुग्गुल का सेवन करने से इसके लत नहीं लगती है. लेकिन भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य संपर्क करना चाहिए. 

Q4. क्या महायोगराज गुग्गुल सेवन शराब के साथ किया जा सकता है?

Ans : नहीं. महायोगराज गुग्गुल का सेवन शराब के साथ करना चाहिए. इससे हमारे पेट पर दुष्ट प्रभाव पर सकता है. जिससे आपको काफी तकलीफ़ हो सकती है. 

Q5. क्या महायोगराज गुग्गुल के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है?

Ans : हां. आप महायोगराज गुग्गुल का सेवन करने के बाद ड्राइविंग कर सकते है. महायोगराज गुग्गुल का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करने से किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. 

Q6. क्या महायोगराज गुग्गुल का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है?

Ans : महायोगराज गुग्गुल का सेवन बच्चे कर सकते है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. उसके बाद ही महायोगराज गुग्गुल का सेवन करवाना चाहिए. 

Q7. क्या महायोगराज गुग्गुल का सेवन महिलाएं कर सकती है?

 Ans : हां. महायोगराज गुग्गुल ( mahayograj guggul uses in hindi ) का सेवन महिलाएं भी कर सकती है, लेकिन गर्भवती महिला का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. स्तनपान कराने वाली महिला को भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

Q8. क्या महायोगराज गुग्गुल का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है? 

Ans : महायोगराज गुग्गुल का सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है. पानी के साथ इसका सेवन करने किसी तेज़ का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. 

नोट : महायोगराज गुग्गुल ( mahayograj guggul uses in hindi ) के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें. इसके अलावा आप हमे e-mail पर मैसेज भी कर सकते है. 

Leave a Comment

error: