वज्रोली मुद्रा – vajroli mudra in Hindi
Contents
- 1 वज्रोली मुद्रा – vajroli mudra in Hindi
- 2 वज्रोली मुद्रा मंत्र – vajroli mudra Mantra
- 3 वज्रोली मुद्रा के फायदे – vajroli mudra benefits in Hindi
- 3.1 वज्रोली मुद्रा करने की विधि – vajroli mudra karne ki vidhi
- 3.2 वज्रोली मुद्रा करने की पहली विधि – vajroli mudra karne ki vidhi
- 3.3 वज्रोली मुद्रा करने की दूसरी विधि – vajroli mudra karne ki vidhi
- 3.4 वज्रोली मुद्रा के नुकसान – vajroli mudra side effect in Hindi
- 3.5 वज्रोली मुद्रा करने की अवधि – vajroli mudra karne ki avdhi
दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी मुद्रा के बारे में बताने की कोशिश करेंगे. इस मुद्रा का अभ्यास करने से यौन से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. Vajroli mudra केवल योगा ही नहीं यह प्रणयन और क्रिया दोनों ही है. वज्रोली मुद्रा का अभ्यास करने से पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या में भी काफी फायदेमंद साबित होता है. ( योग मुद्रसाना )
इस आसन को करने की 2 विधि है. पहली विधि तो काफी आसान है. लेकिन दूसरी विधि थोड़ी मुश्किल है. दूसरी विधि को हठयोग के अंतर्गत किया जाता है. हठयोग करने से उन स्थानों को सफाई हो जाती है. जहां मल या गंदगी जमा रहती है. इस क्रिया को करने के बाद षट्चक्र वेधन की अन्य अभिवर्धन क्रियाएं की जाती है. लेकिन अभिवर्धन क्रिया को करने से पहले नाड़ी शोधन करना चाहिए. ( वजरोली मुद्रा )
यह सभी क्रियाएं अवरोध पैदा करने वाली है. यह ठीक वैसा ही जैसे – नदी में बांध बना कर उसमे से बिजली या नहर बनाई जाती है. ठीक उसी तरह हठयोग में भी होता है. इसमें मूत्र त्यागने वाले यंत्र को नीचे की तरह करके मूत्र को नीचे की ओर बहाते है. ( संभावी मुद्रा )
लेकिन वज्रोली मुद्रा में यह ठीक उल्टा काम करता है. इसमें यह जल को नीचे से ऊपर की ओर खींचने का कार्य करती है. लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है. इसे करने में बहुत सी कठिनाई आती है. इसलिए अगर आप वज्रोली को हठयोग क्रिया के साथ करना चाहते हैं, तो आपको किसी योग विशेषज्ञ की सहायता लेनी चाहिए. ( योनि मुद्रा )
वज्रोली मुद्रा मंत्र – vajroli mudra Mantra
धरामवष्टभ्य करयोस्तलाभ्याम् ऊर्ध्वं क्षिवेत्पादयुगंशिरः खे। शक्तिप्रबोधाय चिरजीवनाय वज्रालिमुद्रां कलयो वदन्ति ॥४५॥
अयं योगो योगश्रेष्ठो योगिनां मुक्तिकारणम्। अयंहितप्रदोयोगो योगिनां सिद्धिदायकः ॥४६॥
एतद्योगप्रसादेन बिन्दुसिद्धिर्भवेद्ध्रवम्। सिद्धे बिन्दौ महायत्ने किं न सिद्ध्यतिभूतले ॥४७॥
भोगेन महता युक्तो यदि मुद्रां समाचरेत्। तथापि सकला सिद्धिस्तस्य भवति निश्चितम् ॥४८॥ ( मंडूकासना )
वज्रोली मुद्रा के फायदे – vajroli mudra benefits in Hindi
vajroli mudra का सबसे ज्यादा यौन से जुड़ी समस्या में होता है. अगर आप इस मुद्रा को करते है, तो यह आपके वीर्य जल्दी निकल जाने की समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करती है. ( शीर्षासन )
वज्रोली मुद्रा करने से आपकी स्वप्नदोष की समस्या भी खत्म हो जाती है. अगर रोज़ाना इस मुद्रा का अभ्यास करते है. तो यह स्वप्नदोष की समस्या को दूर करने में काफी मदद करता है. इसके अलावा यह और भी कई प्रकार के यौन से जुड़ी समस्या में काफी फायदेमंद साबित होता है. ( कपालभाती प्राणायाम )
इस मुद्रा को नियमित करने से हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली या रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत होती है. यह शारीरिक शक्ति को भी बढ़ाने में काफी मदद करता है. अगर आप सुंदर दिखना चाहती है, तो आपको इस मुद्रा अभ्यास जरूर करना चाहिए. ( ध्यान मुद्रा )
वज्रोली मुद्रा करने की विधि – vajroli mudra karne ki vidhi
vajroli mudra करने की 2 विधि है. पहली विधि थोड़ी आसान है. लेकिन दूसरी विधि काफी खतरनाक है. इसलिए हम आपको नीचे दोनों ही विधि के बारे में बताएंगे. आपको जो मुद्रा आसान लगे. उसी को करे. अन्यथा इससे आपको नुकसान भी हो सकता है. ( सूर्य नमस्कार )
वज्रोली मुद्रा करने की पहली विधि – vajroli mudra karne ki vidhi
- 1. आपको पहले किसी भी ध्यानात्मक विधि में बैठ जाना है. यह विधि पद्मासन या सुखासन कोई भी हो सकती है.
- 2. जब आप इस स्थिति में बैठ जाएं. तब आप अपने दोनो हाथों को अपने घुटनों पर रखे. उसके बाद आप अपनी आंखों को बंद कर लें और नाक से लंबी सांस लेते रहे.
- 3. जब आप सांस ले, तो सांस को कुछ देर तक अपने अंदर रखे और इस दौरान अपने गुदाद्वार एवं अंडकोष के बीच के भाग को उपर की तरफ संकुचित करने का प्रयास करें.
- 4. उसके बाद आप इसकी में जितनी देर तक रह सकते है रहें. उसके बाद सांस को छोड़ दें. यह क्रिया आप धीरे धीरे आसानी से 10 से 15 बार रोज़ाना करें. आप इसको अपने हिसाब से जितनी बार दोहराना चाहते हैं दोहराएं. ( सूर्य नमस्कार )
वज्रोली मुद्रा करने की दूसरी विधि – vajroli mudra karne ki vidhi
1. जैसा कि हम आपको ऊपर इस विधि के बारे में बताया. यह दूसरी विधि हठयोग के अन्तर्गत आती है. इस क्रिया को शुरू करने के बाद रबड़ की एक पाइप को मूत्र मार्ग के अंदर हर दिन एक एक इंच करके डाला जाता है. इसे मूत्र के अंदर तक 10 इंच तक डाला जाता है.
2. उसके बाद इस क्रिया को करने के लिए चांदी या कांच से बनी पाइप का इस्तेमाल करके छेद किया जाता है. जब थोड़ी से छेद बन जाती है, जब यह क्रिया हो जाती है.
3. जब छेद थोड़ी बड़ी हो जाती है, तो इस उसके बाद इस क्रिया के अंतर्गत मूर्त मार्ग से पानी को अंदर खिचने का अभ्यास कराया जाता है. जब आसानी से आप पानी को अंदर की ओर खींच लेते है, तो इसके बाद शहद और दूध से भी इस क्रिया का अभ्यास किया जाता है.
4. इस क्रिया को केवल वही लोग कर सकते है, जो योग कला में माहिर हो या वो वर्षो से योगा करते आए हों. इसलिए इस क्रिया को करने से पहले किसी योग विशेषज्ञ की सहायता अवश्य लें. अगर योग गुरु आपको यह योग कला करने की सलाह ना दे, तो कृपया आप इस मुद्रा को ना करे.
वज्रोली मुद्रा के नुकसान – vajroli mudra side effect in Hindi
vajroli mudra करने की दो विधि है. पहली विधि को करना काफी आसान है. लेकिन दूसरी विधि करना इतना आसान नहीं है. इसे करना थोड़ा कठिन है. लेकिन अगर आप किसी योग विशेषज्ञ के सलाह लेने के बाद करना चाहिए या आप किसी योग विशेषज्ञ के साथ में इस मुद्रा को करना चाहिए. ( चंद्र नमस्कार )
वज्रोली मुद्रा करने की अवधि – vajroli mudra karne ki avdhi
vajroli mudra को आपको सुबह में खाली पेट में करना चाहिए. अगर आप सुबह सुबह कुछ खा लें. तो इस मुद्रा का अभ्यास नहीं करना चाहिए. शुरुआत में आप इसे कम से कम करने की कोशिश करें. बाद में जब आप इसमें माहिर हो जाए, तो आप अधिक बार भी कर सकते है.
वज्रोली मुद्रा वीडियो – vajroli mudra video
नोट : अगर आपको vajroli mudra से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब चाहिए, तो आप हमसे email कर सभी सवालों के जवाब पा सकते है. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे.