जापानी तेल लगाने के फायदे, नुकसान और लगाने की विधि – Japani oil Benefits and Side Effect in Hindi

जापानी तेल – japani oil in Hindi 

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में जापानी तेल ( japani oil ) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. जापानी तेल के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे हमारे एक्सपर्ट. आज हम जापानी तेल के उन सभी पहलू पर बात करेंगे, जिसको लोग गूगल पर बहुत अधिक मात्रा में सर्च करते हैं.

उस सामग्री की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं. जापानी तेल ( japani oil ) के फायदे, नुकसान, सेवन विधि, तासीर और बनाने की विधि. इन सभी पर विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तो है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ये कैसे काम करता है. 

हमारा लक्ष्य आपको आयुर्वेद, आयुर्विज्ञान और योग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देना है. जिससे आपको जानकारी का अभाव ना हो. जानकारी के अभाव में लोग काफी गलती करते है. जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता है. आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट या बोले तो गूगल पर उपलब्ध है, जो आपको जानकारी तो देते है.

लेकिन पूरी जानकारी नहीं देते है. जिस वजह से व्यक्ति को कभी कभी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है या कभी कभी पड़ता भी है. आपको puneplasma आपको आयुर्वेद और योगा की सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे. समझ में न आने पर आप हमसे कॉमेंट के जरिए या डायरेक्ट ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

जापानी तेल क्या है – what is japani oil in Hindi

जापानी तेल ( japani oil ) एक आयुर्वेदिक तेल है. इसका उपयोग मुख्यतः नपुंसकता दूर करने और लिंग में आए ढीलेपन को दूर करने में किया जाता है. यह केवल पुरुषों के उपयोग के लिए है. इसका उपयोग कर पुरुष अपने जीवन साथी को पूर्ण संतुष्ट देने के लिए लिंग की यौन शक्ति को बढ़ा सकते हैं.

जापानी तेल का उपयोग ओ उन पुरुषों के लिए काफी कारगर साबित होता है. जिनकी वैवाहिक जीवन काफी खराब होती है. जापानी तेल का उपयोग करने वाले व्यक्ति की दंपत्ति लाइफ कभी अच्छी होती है. क्यूंकि यह लिंग में आयि बहुत सारी विकारों को दूर करता है और आपकी दंपत्तिय जीवन काफी अच्छा कर देता है. 

जापानी तेल का मालिश करने से शीघ्रपतन, रोमांस ना करने की इच्छा, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन आदि परेशानियां दूर होती है. पुरुष के खराब जीवनशैली और खराब खान-पान से सनका सेक्स जीवन काफी प्रभावित होता है. जापानी तेल उसमें एक औषधि के रूप में इस्तेमाल होता है.

जापानी तेल के घटक द्रव्य – japani oil ingredients in Hindi

जापानी ऑयल में बहुत सारी जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है. जो लिंग के नसों को ताकत प्रदान करता है जिसका उदाहरण नीचे दिया गया है. इन सभी सामग्री को मिक्स कर जापानी तेल बनाई जाती है, जो मर्दों कि दंपत्तीय जीवन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

अकरकरा की जड़ : यह इस तेल को परमुख घटक है. यह हमारी शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के साथ साथ हार्मोन मैं सुक्राणुओ की संख्या में भी वृद्धि करने का कार्य करता है, जिससे हम लंबे समय तक बिस्तर पर टिक पाते है. 

तिल का तेल : तिल का तेल हमारे लिंग की नशों को मैनिट करता है, इसके साथ साथ यह हमारे शरीर को ऊर्जा देने का भी कार्य करता है, जिससे हमारे शरीर मैं पर्याप्त ऊर्जा मौजूद होती है. 

जैतून का तेल : यह भी एक बेहद गर्म तेल होता है, यह हमारे लिंग की मांशपेशियों को मजबूती देने का कार्य करता है. यह हमारी उत्तेजन को भी बढ़ाने का कार्य करता है. 

मालकांगनी : यह भी हमारे लिए काफी फायदे मंद होता है. कई बार अपने देखा होगा कि आपके लिंग में टेढापन आ गया है, यह जड़ी बूटी हमारे लिंग के टेढ़ेपन को दूर कर सीधा करने का कार्य करता है. जिससे हमारा लिंग धीरे धीरे सीधा हो जाता है. 

मल्ला मिनरल : कई बार हमारे लिंग को मांशपेशियों मैं दर्द रहता है, जिससे हमे काफी दर्द का अनुभव होता है. यह जड़ी बूटी हमारे दर्द को दूर करने का कार्य करती है. जिससे हमारे नशों का दर्द दूर हो जाता है. 

केसर : यह भी एक बहुत ही गर्म पढ़ें पौधा होता है, जिसका सेवन आप अगर दूध के साथ करते है, तो इससे आपका पूरा शरीर गर्म हो जाता है. जिससे आपको अंदर उत्तेजना आ जाती है. यह आपको अधिक समय आनंद लेने में भी मदद करता है. 

लॉन्ग : जैसा कि आप जानते ही है कि लॉन्ग बहुत ही गर्म होता है, जिससे यह हमारे शरीर मैं यौन उत्तेजना उत्पन्न करने मैं मदद करने के साथ साथ हमारे शरीर में मौजूद हार्मोन मैं टेस्टोरेन को बढ़ाने मैं मदद करता है.

जापानी तेल के फायदे या लाभ – japani oil benefits in Hindi

जापानी तेल के बहुत सारे फायदे हैं इन सभी का वर्णन नीचे किया गया है. जिसे आप आसानी से विस्तार से पद सकते है. यदि आपको इनमे से कोई भी समस्या है, तो आप इस तेल की मदद से अपने आप को फायदा पहुंचा सकते है.

लिंग का लंबा होना : जापानी तेल का उपयोग करने से लिंग मजबूत बड़ा और स्वस्थ बनता है. तेल में मौजूद आयुर्वेदिक तत्व पुरुष के यौन अंग को मजबूत बनाने में काफी कारगर साबित होते हैं, लेकिन इसमें आपको केवल विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस तेल को अपने नाजुक अंगों पर लगाना चाहिए. 

शीघ्रपतन को रोकता है : यह शीघ्रपतन को रोकने में मदद करता है. यह उन नसों को आराम देता है, जो शीघ्र पतन के कारण तनाव में होते हैं. इससे हम लंबे समय तक अपने साथी को संतुष्ट कर पाते है और आपका दंपत्त जीवन भी सुखमय हो जाता है. 

रोमांस करने की इच्छा को जगाता है : जापानी तेल से लिंग पर मालिश करने से पुरुष के प्रजनन अंग में संवेदनशीलता की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जागृत होती है. जापानी तेल का सही उपयोग करें. आप अपनी रोमांस करने की इच्छा को बढ़ा सकते हैं.

नपुंसकता को दूर करता है : जापानी तेल नपुंसकता को दूर करने में काफी मददगार है. और यह पुरुष के ढीले पड़े अंगों को दोबारा खड़े करने में काफी कारगर है. यह शरीर संबंध बनाते वक्त आई थकावत को भी दूर करने में सहायक है. जिससे आप बिना थके अधिक समय तक आनंद ले सकते है. 

जापानी तेल के नुकसान – japani oil side effect in Hindi

जापानी तेल एक आयुर्वेदिक तेल है. और लिंग पर आवेदन के लिए इसका प्रयोग होता है इसके कोई नुकसान तो नहीं है. लेकिन फिर भी आइए देखते हैं इसके छोटे दुष्प्रभाव, जिसके बारे में आपको अवश्य जानकारी होना चाहिए. 

अधिक समय तक इसका प्रयोग ना करें – अस्थाई रूप से इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. इस तेल के परिणाम कुछ ही महीनों में दिखाई देते हैं. इसलिए इसका उपयोग करने से आपके शरीर में बहुत सारी प्रॉब्लम आ सकती है. कुछ महीनों के प्रयोग के बाद इसका अधिक उपयोग करने से काफी नुकसान होता है.

लिंग में खुजली होना – यदि आप इस तेल का उपयोग बहुत अधिक समय तक करते है, तो इससे आप के नाजुक अंगो मैं खुजली की समस्या उत्पन हो सकती है. ऐसे मैं आपको डॉक्टर से सलाह लेने के बाद खुजली से छुटकारा पाना वाला दवाई का सेवन करना चाहिए. 

बहुत अधिक नाइट फ़ॉल होना – यदि आप अधिक समय तक इसका उपयोग करते है, तो इससे आपको स्वप्न दोष की समस्या हो सकती है. इसलिए आपको अधिक दिनों तक इस तेल का उपयोग करने से बचना चाहिए. डॉक्टर के निर्देशानुसार ही इस तेल का उपयोग करना चाहिए. 

बहुत अधिक तेल का उपयोग करने के बाद लिंग को उत्तेजित होने में वक्त लगता है. इसलिए आपको सीमित मात्रा मैं ही इस दवाई का उपयोग करना चाहिए. यदि आप अधिक तेल का उपयोग कर लेते है, तो कभी कभी आपके लिंग में उत्तेजना की कमी भी हो सकती है.  

जापानी तेल का उपयोग करते वक्त किया सावधानी बरतनी चाहिए – japani oil Precautions in hindi 

आपको किसी भी तेल या दवाई या कोई आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग करने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. ऐशा न करने से आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नीचे आपको इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. जिसे आपको फॉलो करना इस तेल का उपयोग करने के दौरान 

जैसा कि आप जानते ही है कि यह एक तेल है, जिसका उपयोग आपको केवल बाहरी रूप से करना चाहिए. आपको इस दवाई का उपयोग शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर लगाने के लिए नहीं करना चाहिए. 

इस तेल का उपयोग केवल पुरष ही कर सकते है. इसलिए महिलाओं को इस तेल का उपयोग करने से बचना चाहिए. महिलाएं यदि इस तेल का उपयोग करती है, तो इससे उन्हें नुकसान भी होने की संभावना बनी रहती है. 

यह तेल का उपयोग केवल उन लोगो को करना चाहिए, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो. बच्चो को इस तेल का उपयोग करने नही देना चाहिए. इसके अलावा आपको इस तेल का उपयोग अधिक समय तक नहीं करना चाहिए.

जापानी तेल लगाने की विधि या तरीका – how to use japani oil in Hindi

जापानी तेल का प्रयोग दिन में कम से कम 2 बार करना चाहिए. एक सुबह के समय और एक बिस्तर पर जाने से पहले यानी अपने साथी के साथ मिलन करने से 1 घंटे पहले. इस तेल का उपयोग यदि रात्रि में करते है, तो इससे आपको अधिक फायदा मिलता है. इसलिए आपको इसका उपयोग रात मैं करना चाहिए. 

जापानी तेल का प्रयोग हर दिन 10 से 15 बंद से अधिक नहीं करना चाहिए. जापानी तेल की 10 से 15 बूंद हथेली पर लेकर आपने नाजुक अंग पर मालिश करें. इसको लगाने के कम से कम 4 घंटे बाद इसे धोना चाहिए. ऐसा करने से आपके लिंग के नशो में मजबूती आएगी और आपको शारीरिक संबंध बनाने में काफी आनंद प्राप्त होगा. 

जापानी तेल के अन्य विकल्प – Japani Oil Substitutes in Hindi

इस तेल की तरह मार्केट में और भी बहुत से तेल उपलब्ध है, जिसका उपयोग कर आप आसानी से फायदा ले सकती है. यदि कभी आपको यह तेल इस्तेमाल करने के लिए न मिले, तो आप नीचे दिए तेल का भी उपयोग इस तरह की समस्या मैं कर सकते है.  

  • Zandu Vigorex Gold Ayurvedic Daily Energizer 
  • Gold Medal Medicated Oil
  • Dabur Shilajit X Oil
  • Go Long Ayurvedic Massage Oil
  • Vedratan Musli Gold for Strength Stamina & Power

जापानी तेल का मूल्य – japani oil price in India

भारत में बहुत सी कंपनियां जापानी तेल का उत्पादन करती है. और सभी के दाम अलग-अलग है, जो ₹150 से शुरू होकर ₹500 तक है. यह सभी ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन स्नैपडील आदि. इसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर से भी आसानी से खरीद सकते है. इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरी नहीं है. 

डॉक्टर से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब 

Q1. क्या जापानी तेल से नपुंसकता दूर होती है. 

इस सवाल का जवाब इसपर निरभर करता है कि आपकी नपुंसकता का मुख्य कारण किया है, यदि आपकी नपुंसकता का मुख्य कारण नसो में अयी कमजोरी है या ढीलापन है, तो यह आपकी नपुंसकता दूर करने में काफी मदद कर सकता है, लेकिन यादी आपको नपुंसकता का कोई और कारण है, तो यह काम नहीं करता है.

Q2. किया जापानी तेल से लिंग लंबा और मोटा होता है.

इस सवाल का जवाब भी इस बात पर निर्भर करता है, कि किया आपकी लिंग और बढ़ने की गुंजाइश है कि नहीं. क्यूंकि एक नॉर्मल लिंगा का साइज 5.5 इंच से अधिक नहीं होता है. ऐसे लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है जो इतने में संतुष्ट नहीं होते हैं. उन्हें लगता है ये बहुत छोटा साइज है, पर ऐशा नहीं है. किसी भी महिला को संतुष्ट करने के लिए इतना बहुत है.

रहा आपके लिंग के बढ़ने की बात तो, आप के लिंग में आयी किसी परेशानी की वजह से लिंग आकार बढ़ नहीं पाया है, तो यह उस विकार को ठीक कर आपके लिंग की साइज को बढ़ाने में अवश्य मदद कर सकता है.

Q3. क्या जापानी तेल लगाने से रोमांस करने की क्षमता बढ़ जाती है.

अगर आप इसका सही से इस्तेमाल करने का तरीका जानते है. तो ये आपकी संपत्ति जीवन में काफी कारगर है, और आप अपने पत्नी को संतुष्ट भी कर पाएंगी, इसको लगाने आपके टाइम में काफी इजाफा होता है. इससे आप अधिक समय तक बिस्तर पर बने रहते है. 

Q4. क्या जापानी तेल महिलाएं भी प्रयोग कर सकती है.

इसका जवाब नहीं, में है क्योंकि जापानी तेल को विशेषकर लिंग की नाशो में मजबूती प्रदान करने के लिए ही तैयार किया जाता है.

Q5. जापानी तेल से मालिश करने से किया होता है.

जापानी तेल से अगर आप हर दिन 2 बार मालिश करते है, तो आपकी नशों में मजबूती आएगी. और अगर आप के लिंग में ढीलापन या टेढापन आ गया है, तो ये उसमे भी काफी मददगार साबित होता है. 

Q6. क्या जापानी तेल सच में काम करता है कि नहीं. 

इस सवाल का जवाब देना थोड़ा कठिन है, क्योंकि इस सवाल के जवाब पर सभी लोगो की राय अलग अलग है, बहुत से लोगो का कहना है कि ये बहुत कारागार है. और बहुत से लोग का ये कहना है कि यह काम नहीं करता है. आप इसका उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य प्रमार्श कर लें.

Q7. क्या जापानी तेल का उपयोग मधुमेह रोगी कर सकते हैं.

इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए. आमतौरपर मधुमेह के रोगियों को इस तेल का उपयोग नही करना चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें किसी भी तरह का फायदा होने की संभावना बेहद कम होती है.

नोट : जापानी तेल ( japani oil ) के बारे में कोई और प्रश्न है, तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें. आप हमे हमारे email पर मैसेज भी कर सकतें है. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे. 

Leave a Comment

error: